5 February 2024
Credit: Rajshri Rani
बधाई हो, फेमस टेलीविजन कपल राजश्री रानी और गौरव मुकेश के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपल ने पेरेंट बनने की न्यूज कंफर्म की है. राजश्री ने कहा- हमारे बेबी का जन्म 1 फरवरी की सुबह हुआ.
गौरव चाहते थे कि हमारे बेबी का बर्थ फरवरी में ही हो, क्योंकि ये प्यार का महीना है और उनकी विश पूरी हो गई.
गौरव ने कहा की बेबी को पहली बार गोद में लेने का एहसास काफी अद्भुत था. एक्टर ने आगे कहा- शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता. वो काफी इमोशनल मोमेंट था.
मैं खुद में अभी भी एक बच्चे की तरह फील करता हूं और अब मैं खुद पिता बन चुका हूं. पिता बनकर मैं काफी जिम्मेदार हो गया हूं.
हालांकि, कपल ने अभी तक अपने बेबी का नाम नहीं रखा है. राजश्री बोलीं- जॉइंट फैमिली में फैसला सबकी रजामंदी से लिया जाता है.
अभी हमने कोई नाम फाइनल नहीं किया है, क्योंकि अभी बर्थ सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर करने का अभी हमारे पास 1 महीना बाकी है.
राजश्री और गौरव की शादी साल 2020 में हुई थी. अब शादी के करीब 4 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी हैं.
राजश्री रानी की बात करें तो उन्हें सुहानी से एक लड़की शो से पहचान मिली. राजश्री सिंदूर की कीमत, इमली, सीआईडी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.