फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
36 साल की इलियाना डिक्रूज मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी है. उन्होंने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया.
मां बनीं इलियाना डिक्रूज
खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह सोता दिख रहा है.
साथ ही बेबी का नाम भी रिवील किया है. इलियाना ने अपने बेटे का नेम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है.
फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मेरे पास शब्द नहीं अपनी खुशी जाहिर करने के लिए.
"परिवार में वेलकम करते हुए हम दोनों ही तुम्हारा स्वागत करते हैं, डार्लिंग बॉय. हमारा दिल भरा हुआ है."
इलियाना ने जैसे ही बेबी बॉय की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें बधाइयां देने लगे.
इसी के साथ फैन्स ने भी इलियाना को ढेर सारा प्यार और बेबी को दुआएं दीं.
बता दें कि इलियाना ने बेबी के फादर से दुनिया को रूबरू कराया था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि दोनों ने शादी की या नहीं.
इतना जरूर है कि एक्ट्रेस ने सगाई की अंगूठी जरूर फ्लॉन्ट की थी. हमारी ओर से भी इलियाना को ढेर सारी बधाई.