इंडस्ट्री से गायब एक्ट्रेस, बेटे की परवरिश में बिजी एक्ट्रेस, रिवील किया फेस

1 Oct 2023

फोटो- इलियाना डिक्रूज इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस, इलियाना डिक्रूज काफी समय से पर्दे से गायब हैं. पहले तो वो प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही थीं, अब बेटे कोआ की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

इलियाना ने शेयर की फोटो

इलियाना का अभी तक तो वापसी करने का कोई प्लान नहीं है. उनका बेटा ही उनकी पहली प्रायॉरिटी है. 

हाल ही में इलियाना ने बेबी कोआ का फेस रिवील करते हुए एक फोटो शेयर की. फैन्स उनपर दिल हार रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- ये बच्चा कितना गोरा है. शायद पापा पर गया है. हालांकि, इलियाना ने शादी कर ली या नहीं, इसके बारे में उन्होंने अबतक कुछ रिवील नहीं किया है. 

एक दूसरे फैन ने लिखा- मैम, बेबी का नाम भी बता दिया और फेस भी रिवील कर दिया. पर पापा की पहचान ठीक से बताओ.

बता दें कि इलियाना ने जब प्रेग्नेंसी की खबर ब्रेक की थी तो वो ट्रोलिंग का काफी शिकार हुई थीं. 

हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी जर्नी एन्जॉय की. जब-जब इमोशनली टूटीं तो उन्होंने इसके बारे में भी जिक्र किया. पर वह कभी डरी नहीं.