5 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

36 साल की एक्ट्रेस ने खरीदी करोड़ों की कार, यूजर्स बोले- फिल्मों में दिखती नहीं, ये कहां से ले ली?

हुमा ने खरीदी कार

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ज्यादा फिल्मों में तो नहीं दिखीं, पर फैन फॉलोइंग तगड़ी रखती हैं. 

आखिरी बार हुमा को सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'डबल एक्सएल' फिल्म में देखा गया था. 

दोनों ने एक ओवरवेट महिला का रोल अदा किया था जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए लंदन पहुंच जाती हैं. 

ये तो रही फिल्म की बात, पर हम यहां किसी और मामले पर आपको जानकारी देने आए हैं. 

दरअसल, हुमा कुरैशी ने नई गाड़ी खरीदी है. मर्सेडीज बेंज जीएलएस क्लास इसका नाम है. 

यह गाड़ी 1.19 करोड़ की बताई जा रही है. काफी लग्जूरियस कार है. 

हुमा 5 मार्च की सुबह अपनी इसी नई गाड़ी में एयरपोर्ट पर आई थीं.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खुद को सोशल मीडिया पर गाड़ी के साथ एक फोटो शेयर की.

फैन्स को बताया कि उनके घर नया मेहमान आया है और वह बहुत खुश हैं. 

पर फैन्स का कहना है कि हुमा इतनी कुछ खास फिल्में तो नहीं करती हैं, फिर इतनी महंगी गाड़ी उन्होंने कैसे खरीद ली.

तो आपको बता दें कि हुमा के कई सारे रेस्त्रां भी हैं, जहां से वह कमाई करती हैं.