चेहरे पर झुर्रियां-आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, पीछे पड़े ट्रोल्स को एक्ट्रेस का दो टूक जवाब

7 April 2024

फोटो- हिना खान

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं हिना खान ने अपने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कई लोग उनके अपीयरेंस का मजाक बनाते हैं.

हिना ने दिया जवाब

हिना ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं अपने थर्टीज में हूं. मेरी बॉडी बदलेगी. मेरी अपीयरेंस बदलेगी. मैं खुद को समझाती हूं कि जितना हो सके वर्कआउट करूं.

"जितना हो सके, मैं हेल्दी खाना खाऊं. अपनी स्किन के लिए एक अच्छी डर्माटॉल्जिस्ट के पास जाऊं. मैं अपने 20 में नहीं हूं. मेरे चेहरे पर कालापन है."

"मेरे फाइन लाइन्स हैं, मेरे झुर्रियां आ रही हैं, मेरे फ्रेकल्स हैं. मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी हैं तो क्या हुआ. इसमें क्या बड़ी बात हो गई."

"आप वही अपनाते हो जो आप अपनाना चाहते हो. और इसमें कोई बुराई नहीं. मेरी उम्र बढ़ रही है और उम्र के साथ मेरा अपीयरेंस भी बदल रहा है."

"मेरे चेहरे और स्किन के लिए जो चीजें अच्छी हो सकती हैं, मैं इस्तेमाल करती हूं. और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है अगर उम्र मेरे चेहरे पर आप लोगों को दिख रही है तो."

बता दें कि हिना खान इस समय रमजान एन्जॉय कर रही हैं. वो अपनी मम्मी के साथ उमरा करने गई हुई हैं. रमजान के आखिरी 10 दिन उन्होंने वहीं बिताए हैं.