10 साल से रिलेशनशिप में एक्ट्रेस, नहीं कर रही शादी, बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार

17 Feb 2024

फोटो- हिना खान

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात हुई थी. तबसे दोनों साथ हैं. 

हिना की बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट

बीच में दोनों की शादी और फिर ब्रेकअप की खबरें आईं, लेकिन इन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. हर उतार-चढ़ाव में ये संग खड़े नजर आए. 

हिना और रॉकी के रिलेशनशिप को 10 साल हो गए हैं. पर अभी भी दोनों का शादी करने का कोई इरादा नहीं. दोनों ऐसे ही खुश हैं. 

हाल ही में रॉकी का बर्थडे हिना ने धूमधाम से मनाया. गाल खींचते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी. 

हिना ने लिखा- प्यार करना एक सेल्फलेस एक्ट होता है. आप इसमें खुद के लिए नहीं प्यार के लिए होते हैं. 

"आप सिर्फ प्यार देते हैं और बदले में कुछ नहीं चाहते. प्यार का मतलब होता है कोई इंसान आपको अपनाएं जैसे आप हैं."

"माफ करे, आपके लिए सैक्रीफाइस करे, इमोशनल सपोर्ट दे, शांति रखे, कोई स्ट्रिंग्स अटैच्ड न रहे, वापसी में कुछ न चाहे, आपके कराब समय में खड़ा रहे, आपको जज न करे."

"इमोशनल सपोर्ट के साथ केयर करे और वापसी में फिर भी कुछ न चाहे, ये प्यार होता है. कई बार परेशानी में आपको आपका पार्टनर साथ देता है और कोई नहीं."

"रॉकी, तुम क्या हो. तुमने मेरा हमेशा साथ दिया है फिर चाहे कुछ भी हो गया हो. हैप्पी बर्थडे. तुम्हें ढेर सारा प्यार."