उमरा करने गई एक्ट्रेस, मस्जिद में बांटा खाना-पढ़ी कुरान, हुई इमोशनल

3 April 2024

फोटो- हिना खान

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान रमजान के महीने में मदीना गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने उमरा का एक्स्पीरियंस शेयर किया है. हिना ने एक वीडियो भी इस दौरान का शेयर किया. 

उमरा पर गईं हिना

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना मस्जिद में हैं. वहां, इफ्तारी के लिए खाना परोसा जा रहा है, जिसमें हिना भी मदद करती नजर आ रही हैं. 

हिना ने सबके लिए ग्लास में पानी भरकर रखा. इसके बाद वो खुद इफ्तारी करने बैठीं. खजूर से रोजा खोला. साथ में पानी पिया. 

इस दौरान वो कुरान शरीफ भी पढ़ती नजर आईं. आसपास बैठे लोग भी दुआ पढ़ते नजर आए. हिना खुश और इमोशनल, दोनों होती दिखीं. 

वीडियो के साथ कैप्शन में हिना ने लिखा- रमजान 2024. इस दौरान मैं आप लोगों से कुछ ज्यादा नहीं कहूंगी. बस बुलावा था और कुछ नहीं. 

"मेरे नबी की मोहब्बत, Alhamdullilah." हिना ने इसी के साथ एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई. जिसके साथ हिना उमरा पर गई थीं, उसका शुक्रिया अदा किया. 

बता दें कि रमजान के महीने में हिना उमरा पर जाती हैं और वहां से अक्सर ही फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपने एक्स्पीरियंस बताती हैं.