6 April 2024
फोटो- हिना खान
टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान रमजान के आखिरी 10 दिनों में उमरा करने गई हुई हैं. एक्ट्रेस अपने साथ मम्मी को भी लेकर गई हैं.
हिना ने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो इमोशनल भी होती दिख रही हैं. साथ ही हिना ने बताया है कि रमजान के दिनों में उमरा में काफी भीड़ रहती है.
हिना ने लिखा- जब अल्लाह चाहते हैं तो आपकी किस्मत और सपने दोनों एक साथ आ जाती हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी रमजान में उमरा करने जा पाऊंगी.
"मैंने नहीं सोचा था कि अलविदा जुम्मा यहां करूंगी. मैंने प्लान नहीं किया था, बस ये हो गया. अल्लाह की कसम. हालांकि, मैं सोचती थी कि रमजान में उमरा करने जाऊंगी."
"पर आखिरी के रमजान के 10 दिनों में मैं उमरा करूंगी, इसका मुझे न तो यकीन था और न ही मैंने कभी प्लान किया था. क्योंकि उमरा में भीड़ बहुत होती है."
"मुझे सभी ने कहा कि भीड़ होती है और मैं मम्मी की मेडिकल कंडीशन को भी देख रही थी पर जब अल्लाह की मंजूरी होती है तो सब चीजें अपने आप हो जाती हैं."
"अल्लाह चाहते थे कि मैं उमरा करने आऊं, पर सच में मैंने प्लान नहीं किया था. आखिरी मिनट पर सबकुछ हुआ और वो कहते हैं न कि शायद किसी की दुआ काम आई. दुआ सच में काम आती भी है."