25 Feb 2024
फोटो- हिना खान
कुछ दिनों पहले हिना खान और मुनव्वर फारूकी एक सॉन्ग की शूटिंग के लिए कोलकाता गए थे. वहां, हिना को काफी चोट लग गई.
एक्ट्रेस ने बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सीढ़ियों पर बारिश में फिसलती नजर आ रही हैं.
हिना इतनी तेज गिरती हैं कि उनकी कमर में काफी चोट आ जाती है. साथ ही कोहनी पर भी काफई चोट लगती है.
इसके बारे में हिना ने फैन्स को बताया है. उनका कहना है कि जब वो गिरीं तो उन्होंने हील्स पहनी हुई थीं. बारिश की वजह से वो गिर गईं.
समय, पैसा होता है. बिना समय को बर्बाद करते हुए वो तुरंत उठीं और उन्होंने शूटिंग कन्टिन्यू की. हर तरह के मौसम में हम लोगों को परफॉर्म करना पड़ता है.
"शूटिंग में कई लोग होते हैं और सभी लोग बराबरी के साथ मेहनत कर रहे होते हैं. अगर हम गिरते हैं तो हमें उठकर परफॉर्म करना होता है."
"बतौर एक्टर मेरे ऊपर जिम्मेदारी परफॉर्मेंस की नहीं, बल्कि कमिटमेंट की थी. कैमरे के सामने मैं हमेशा खुद से पहले टीम के लोगों को रखना प्रिफर करती हूं."