11 Apr 2024
Credit: Instagram
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से फैन्स के दिलों में जगह बनाई थी. इसके बाद वो बिग बॉस में आईं और लोगों को अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाई.
अब उन्हें फैन्स का दोगुना प्यार मिलने लगा है. इन दिनों वो अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए वीडियो शेयर कर चाहने वालों को ईद की बधाई दी है.
एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद कई लोग सप्राइज हो गये हैं. पहली बात उन्होंने खुद को कंबल से ढका हुआ है. दूसरी चीज उनकी नाक में नथ और मांग में सिंदूर दिखाई दिया.
पहली नजर में हर किसी को यही लगा कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा- सिंदूर में कितनी प्यार लग रही हो. आपने शादी कर ली है क्या?
इससे पहले उनकी झूठी शादी की खबर आग की तरह फैलती, हिना ने वीडियो में साफ कर दिया है कि ये उनके शूट का गेटअप है. उन्होंने शादी नहीं की है.
हिना कहती हैं- सभी को ईद मुबारक. मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है. आवाज भी खराब हो गई है. माफ करना मैं ढंग से बोल नहीं पा रही हूं. मैंने शादी नहीं की है.
'ये मेरा गेटअप है.' अब रील लाइफ में ही सही हिना की मांग में सिंदूर देखकर उनके फैन्स का मन खुश हो गया है.
बता दें पिछले 10 साल से हिना, रॉकी जायसवाल संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी.