टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं हिना खान के पिता नहीं हैं. कुछ साल पहले उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से देहांत हो गया था. पर एक्ट्रेस की रियल लाइफ में फादरली फिगर उनके ऑनस्क्रीन पिता बने.
पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजीव सेठ ने हिना खान के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार निभाया था. हिना संग इनका तबसे रिश्ता है.
हाल ही में हिना खान ने संजीव सेठ संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके सात ये भी बताया कि दोनों 7 साल बाद मिले हैं.
हिना ने संजीव का शुक्रिया अदा करते हुए कैप्शन में लिखा- फादरली वॉर्म्थ और वाइव, मुझे आपसे मिलती है. मैं शब्दों में इसे बयां नहीं कर सकती.
"लाइफ के पहले ऑनस्क्रीन पिता संजीव सेठ से 7 साल बाद मिलकर दिल को बहुत खुशी मिली. आपको हमेशा प्यार और खुशियां."
बता दें कि हिना खान आजकल कुछ ब्रैंड्स के लिए फोटोशूट कराती नजर आती हैं. इसके अलावा ये अभी किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहीं.
बात करें टीवी की तो हिना ने छोटे पर्दे से काफी सालों से दूरी बनाई हुई है. वो ओटीटी की दुनिया में कुछ अच्छा काम करना चाहती हैं.