डिप्रेशन में 36 की एक्ट्रेस, काम से चाहती हैं ब्रेक, बोलीं- इजराइल-हमास वॉर ने...

15 Oct 2023

फोटो- हिना खान, इंस्टाग्राम

36 साल की एक्ट्रेस हिना खान डिप्रेशन में जा रही हैं. इसकी पीछे की वजह बताते हुए हिना ने बताया कि इजराइल-हमास वॉर को देखकर वह काफी आहत हो रही हैं.

डिप्रेशन में हिना खान

हिना का कहना है कि इस वॉर ने मुझे पर्सनली अफेक्ट किया है. मुझे ब्रेक की जरूरत है. उस समय में मैं खुद को समेटना चाहती हूं. महसूस करना चाहती हूं.

बता दें कि हमास मिलिटेंट्स ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अटैक किया. इस लड़ाई में अबतक 3200 जाने जा चुकी हैं. महिलाएं और बच्चे बेहिसाब मर रहे हैं. 

हिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इजराइल को लेकर सोशल मीडिया पर जितना भी कॉन्टेन्ट आ रहा है, वो काफी डिसटर्ब करने वाला है. 

"यह मुझे इस तरह से अफेक्ट कर रहा है कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं. खराब महसूस कर रही हूं, दुखी भी हूं. इंसानियत खत्म हो चुकी है."

"इन सारे दृश्यों को देखकर मैं बहुत आहत हो रही हूं. पर्सनली ये मुझे अफेक्ट कर रहा है. मुझे ब्रेक की जरूरत है. पर हमें प्रार्थना करने से नहीं रुकना है."

बता दें कि इजराइल में कोई जगह ऐसी नहीं बची है जो महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित हो. किसी के पास खाना, पानी, दवाएं नहीं हैं. हालात काफी खराब हैं.