19 Feb 2024
Credit: Harshad Arora
मशहूर टीवी एक्टर हर्षद अरोड़ा अपना घर बसाना चाहते हैं. एक्टर ने अपनी लेडी लव और नागिन 6 फेम एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत से सगाई कर ली है.
हर्षद और मुस्कान की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्कान राजपूत संग सगाई और रिलेशनशिप से पहले हर्षद का नाम कई दूसरी एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ चुका है.
साल 2018 में टीवी शो Mayavi Maling में काम करते हुए हर्षद अपनी को-एक्ट्रेस अपर्णा कुमार को दिल दे बैठे थे. अपर्णा शो में हर्षद की मां बनी थीं.
हर्षद अपनी ऑनस्क्रीन मां संग करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
ब्रेकअप पर एक्टर ने ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है कि हर चीज का एक टाइम और फेज होता है. मैं खुद को ग्रो करना चाहता हूं. कुछ अचीव करना चाहता हूं.
जहां तक ब्रेकअप की बात है तो मुझे लगता है कि जो चीज होनी होती है, वो हो ही जाती है. आप इसे प्लान नहीं कर सकते. अगर कोई रिश्ता चले तो अच्छी बात है और अगर ना चले तब भी कोई बात नहीं.
इसके अलावा हर्षद का नाम आश्रम फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने साथ में दहलीज शो में काम किया था.
लेकिन अब आखिरकार हर्षद अरोड़ा को मुस्कान राजपूत में अपनी हमसफर मिल गई है. दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि, अभी शादी की डेट सामने नहीं आई है.