50 साल के अर्जुन रामपाल बीते महीने पिता बने. गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. दोनों ने अबतक शादी नहीं की है, पर दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
पिता बने अर्जुन रामपाल
गैब्रिएला, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूली बॉर्न बेबी बॉय की फोटो शेयर की.
हालांकि, जो फोटो गैब्रिएला ने शेयर की है, उसमें उन्होंने उनके फेस पर इमोजी लगा दी है. फेस रिवील नहीं किया है.
साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे का नाम भी नहीं बताया है कि आखिर उन्होंने क्या रखा है. अब तक इसे अंडररैप्स ही रखा है.
फैन्स लगातार गैब्रिएला से पूछ रहे हैं कि वो बेटे का नाम बताएं. साथ ही फेस रिवील करते हुए फोटो भी शेयर करें.
बता दें कि गैब्रिएला इस समय पोस्टपार्टम जर्नी में हैं. डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी कुछ चीजें बताई थीं.
गैब्रिएला ने बताया था कि बेबी होने के बाद वह खुद को ख्याल नहीं रख पा रही हैं. बार-बार सोते हुए उठकर वह देखती हैं कि बेबी ठीक है या नहीं.
इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी डायट पर ध्यान नहीं दे रही हैं. उनका वजन काफी तेजी से गिर रहा है.
डिलीवरी के बाद गैब्रिएला ने बताया कि उनका ही नहीं, सभी के कुछ शुरुआती हफ्ते परेशानी में निकलते हैं.