45 साल के अर्जुन रामपाल कुछ दिनों पहले ही दूसरे बेटे के पिता बने हैं. गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बिना शादी के बेबी डिलीवर किया है.
पिता बने अर्जुन रामपाल
गैब्रिएला, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुकी हैं और अपनी नॉर्मल लाइफ जी रही हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब राउंड किया. इसमें उनसे पूछा गया कि कितने समय में हम पोस्टपार्टम से बाहर आ जाते हैं.
इसका जवाब देते हुए गैब्रिएला ने कहा- मुझे लगता है कि यह सब्जेक्टिव है. लेकिन अगर आप ठीक से सो पा रहे हैं तो आप खुद को नॉर्मल महसूस कर पाएंगे.
"शुरुआत के कुछ दिन या कुछ हफ्ते काफी मुश्किलों में गुजरते हैं. पर अगर आप सोशल हैं और पूरी नींद ले रहे हैं तो अच्छा महसूस करेंगे."
"हालांकि, मैं इस बात तो मानती हूं कि आप खुद को पहले जैसा महसूस नहीं कर पाते हैं, क्योंकि बच्चे के बाद कई चीजें बदलती हैं."
"जैसे मैं बेबी के होने के बाद हर 2 घंटे में उठ रही हूं और उसको देखती हूं कि वो ठीक है या नहीं."
"जैसे मैं बेबी के होने के बाद हर 2 घंटे में उठ रही हूं और उसको देखती हूं कि वो ठीक है या नहीं."
"कई बार बेबी सोते-सोते रोने लगता है तो वह मुझे उठकर देखना होता है. इसलिए थोड़ी स्लीप साइकिल खराब ही चल रही है."