22 FEB 2024
Credit: Divya khossla
एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला फैंस की फेवरेट हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने गॉर्जियस लुक्स और परफॉर्मेंसेस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
लेकिन इन दिनों दिव्या पति संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी शादी T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से हुई है.
दोनों अपनी मैरिड लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. लेकिन अब दिव्या और भूषण कुमार को लेकर ऐसी चर्चा है कि दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
दरअसल, दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का सरनेम 'कुमार' हटा दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि दिव्या के इंस्टाग्राम पर पहले उनका नाम- दिव्या खोसला कुमार था, लेकिन अब सिर्फ दिव्या खोसला है.
ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल से पति की म्यूजिक कंपनी T-Series के अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है.
Reddit पर वायरल यूजर के पोस्ट के बाद दिव्या और उनके पति भूषण कुमार के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
ऐसे में कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि शायद दिव्या और भूषण के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं.
दोनों के तलाक को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. हालांकि, Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार की टीम ने तलाक की खबरों को गलत बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, T-Series के प्रवक्ता का कहना है कि दिव्या खोसला ने पति का सरनेम ज्योतिषी मान्यताओं के चलते हटाया है. इसका तलाक से लेना-देना नहीं है.
बता दें कि दिव्या खोसला 36 साल की हैं. साल 2005 में उन्होंने भूषण कुमार संग सात फेरे लिए थे. कपल का एक बेटा भी है, जिसे वो बेइंतहा प्यार करते हैं.