टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
36 साल की दीपिका शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में दीपिका अपना और अपने होने वाले बेबी का खूब ध्यान रख रही हैं.
प्रेग्नेंसी में खुद को और होने वाले बच्चे को हेल्दी रखने के लिए दीपिका जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.
प्रेग्नेंट दीपिका ने अब जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है. लेटेस्ट फोटो में दीपिका कक्कड़ जिम वियर में दिखाई दे रही हैं.
दीपिका फोटो में ग्रे लूज टी-शर्ट, ब्लैक लेगिंग्स और स्पोर्ट्स शूज में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.
दीपिका जिम वियर में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. फैंस दीपिका की सादगी पर अपना दिल हार रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट पर भी खास ध्यान दे रही हैं. दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया था कि वो ट्रेडमिल पर वॉक करती हैं.
इसके साथ वो कुछ लाइट स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी करती हैं. एक्ट्रेस आर्म साइकलिंग, बटरफ्लाई, नेक स्ट्रेच, नेक सर्कलिंग सभी करती हैं.
दीपिका और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद अपने बेबी का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बेबी के बर्थ से पहले दीपिका और शोएब अपना घर भी तैयार करा रहे हैं, जिसमें नन्हे मेहमान का स्पेशल रूम होगा.