12 Feb 2024
फोटो- चार्ली चौहान
'MTV रोडीज 7' फेम चार्ली चौहान अपनी एक्टिंग स्किल्स और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में चार्ली ने रिजेक्शन्स और स्ट्रगल पर बात की.
साथ ही बताया कि उनके चेहरे पर 25-30 टांके आए थे, जिन्हें हील होने में वक्त लगा. इसके कारण उन्हें कई बार शोज में रिप्लेस किया गया. बाहर का रास्ता तक दिखाया गया.
ई-टाइम्स संग बातचीत में चार्ली ने कहा- समय के साथ आपके निशान ठीक होते हैं. मेरे गाल पर 25-30 टांके थे जो समय के साथ ठीक हुए. आज जब मैं खुद को आयने में देखती हूं तो ब्लेस्ड महसूस करती हूं.
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन निशान के साथ मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन भी पाऊंगी. क्योंकि इनकी वजह से मैंने बहुत बार रिजेक्शन झेला. रिप्लेस हुई. पर वो कहते हैं न कि समय के साथ घाव भरते हैं."
चार्ली की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो एक्ट्रेस 'दिल दोस्ती डांस' के को-स्टार कुंवर अमर को डेट कर रही थीं.
दोनों का साल 2015 में ब्रेकअप हो गया. अलग होने का कारण कम्पैटिबिलिटी इशू नहीं, बल्कि बिजी शिड्यूल था, जिसकी वजह से दोनों के बीच दिक्कतें होने लगी थीं.
अलग होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को कुछ समय बाद फिर एक मौका दिया. पर तब भी दोनों साथ नहीं रह पाए. जून 2016 में ये अलग हो गए.