मशहूर एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी? घर पहुंचीं फराह खान, हुआ खुलासा, बोला- दो पत्नियां... 

12 July 2025

Credit: Youtube @Farah Khan

मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान आज कल अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में वो एक्टर अंकिता गुप्ता के घर पहुंचीं.

अंकिता गुप्ता के घर पहुंचीं फराह खान

Credit: Youtube @Farah Khan

एक्टर ने मुंबई में आलीशान घर बनाया हुआ है, जिसे देखकर फरार सरप्राइज हो गईं. फराह ने अंकित से पूछा कि घर में कौन-कौन रहता है, तो उन्होंने उन्हें अपने हेल्पर अंजनी से मिलवाया.

Credit: Youtube @Farah Khan

अंकित कहते हैं कि 'अंजनी घर का ख्याल रखता है.' इस पर फराह कहती हैं कि 'बीवी की तरह'. जवाब में एक्टर ने कहा कि 'हां ये मेरे लिए हाफ वाइफ की तरह है.'

Credit: Youtube @Farah Khan

उन्होंने बताया कि उनका हेल्पर अंजनी शादीशुदा है. उसकी वाइफ की अभी डिलीवरी हुई है. इसलिए वो दिनभर घर पर रहता है, लेकिन रात में चला जाता है. 

Credit: Youtube @Farah Khan

फराह खान मजाक में कहती हैं, 'तो तुम्हें रात में किसी जरुरत नहीं होती?' अंकित हंसते हुए कहते हैं कि 'अंजनी ऐसी बीवी है, जो मुझे बिल्कुल तंग नहीं करती है.' 

Credit: Youtube @Farah Khan

'इसलिए मैं दो शादियां करना चाहता हूं. दिन में मेरे साथ ये रहे और रात में कोई और.' इस बात पर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Credit: Youtube @Farah Khan

अंकिता गुप्ता को फराह के व्लॉग में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैन्स वीडियो में एक्टर को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. 

Credit: Youtube @Farah Khan