एक्टर ने कुबूल किया इस्लाम, लेकिन रोजा रखने में आई मुश्किल, बताया कैसे बीत रहा रमजान

20 Mar 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर विवियन डीसेना काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में बने रहते हैं. 

इस्लाम पर बोले विवियन 

रमजान के पाक महीने में उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर खुलकर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने रमजान में इस्लाम अपनाया था.

'इसलिए रमजान का महीना मेरे दिल के बेहद करीब है. ये मेरी लाइफ का छठा रमजान है. खुदा की मेहर से मैं हर साल रोजा रख रहा हूं.'

'रमजान में रोजा रखना हमारे लिए जरूरी होता है. मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं पूरे 30 दिन रोजा रखूं. रोजा सिर्फ उस मौके पर छूटता है, जब बीमार हूं या फिर कोई बड़ी वजह है.' 

एक्टर कहते हैं कि 'मैं इस बात को मानता हूं कि शुरुआत में मैं रोजा रखने को लेकर बेहद डर रहा था. मैं कॉफी और पानी के बिना नहीं रह सकता हूं.'

'जब मैंने रोज रखना चाह तो मेरी फैमिली और दोस्त भी हैरान थे. उन्हें लग रहा था कि बिना पानी या कैफीन के मैं 13 या 14 तक कैसे रहूंगा.'

बता दें कि विवियन को टेलीविजन पर कसम से, अग्निपथ, प्यार की एक कहानी और शक्ति जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

2015 में एक्टर की शादी वाहबिज दोराबजी से हुई थी, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

तलाक के कुछ साल बाद विवियन ने मिस्र की एक पत्रकार नौरान अली से गुपचुप शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल को एक बेटी भी है.