शोबिज में रहकर तापसी पन्नू ने खुद को साबित किया है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.
एक्टिंग के अलावा तापसी एक और चीज पर बहुत ध्यान देती हैं, वो है उनकी फिटनेस.
हेल्थ के प्रति तापसी काफी जागरूक रहती हैं, इसलिए वह हर महीने अपनी डायटीशियन को एक लाख रुपये पे करती हैं.
हां, आपने सही पढ़ा. तापसी सिर्फ एक्ट्रेस का डायट चार्ट बनाने के डायटीशियन को एक लाख रुपये देती हैं.
तापसी ने लल्लन टॉप संग बातचीत में कहा कि मेरे पापा को अगर ये बात पता लगी तो वह मुझे बहुत डांट लगाएंगे.
'पापा ने कभी खुद पर खर्च नहीं किया, आज भी नहीं करते. वह सेविंग्स में भरोसा रखते हैं.'
तापसी ने कहा कि मेरी डायट बहुत जल्दी- जल्दी बदलती है. फिल्म पर निर्भर करता है कि किस तरह की डायट मुझे लेनी है.
'हर चार- पांच साल में आपकी बॉडी बदलती है. इस प्रोफेशन में रहकर तो आपको डायटीशियन की सलाह की जरूरत पड़ती ही है.'
'किस देश या किस सिटी में हम हैं, इस हिसाब से डायटीशियन हमें फूड सजेस्ट करती है.'
तापसी अपनी मम्मी के लिए भी डायटीशियन से चार्ट बनवाती हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि फ्यूचर में अस्पतालों में पैसा खर्च न करके डायटीशियन और डायट पर कर लो.
'मेरे लिए यह कोई फेंसी कर्चा नहीं है, बल्कि एक जरूरत है. मां का मेटाबॉलिज्म सही डायट से ठीक रहता है.'