35 की उम्र में कुंवारा मशहूर एक्टर, क्यों नहीं कर रहा शादी? बोला- कोई भी ड्रम में...

26 July 2025

Photo: Instagram @shivthakare9

'बिग बॉस' फेम और एक्टर शिव ठाकरे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बने रहते हैं. 

शादी पर क्या बोला एक्टर?

Photo: Instagram @shivthakare9

35 साल के शिव ठाकरे कुंवारे हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है. एक्टर ने अब शादी न करने की वजह बताई है.

Photo: Instagram @shivthakare9

दरअसल, फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में शिव से शादी के बारे में सवाल किया गया. शिव से पूछा गया कि वो कैसी ड्रीम वेडिंग चाहते हैं?

Photo: Instagram @shivthakare9

इसपर शिव ने शॉकिंग जवाब दिया. एक्टर बोले- मुझे तो शादी से ही डर लगता है अब.

Photo: Instagram @shivthakare9

शिव आगे हंसते हुए बोले- ये हम लड़कों का ना कर्मा है. अभी जो हमारे साथ हो रहा है ना, वो सालों पहले हमारे पूर्वजों ने जो किया था लड़कियों के साथ. 

Photo: Instagram @shivthakare9

'अभी हमें लग रहा है कि हमारे ऊपर क्यों हो रहा है, कोई भी ड्रम में डाल रहा है. हालांकि, लड़कियों के ऊपर भी पहले जुल्म हुए हैं. वही, हम लड़कों का कर्मा है.' 

Photo: Instagram @shivthakare9

बता दें कि यहां शिव ठाकरे ने मेरठ में हुई उस खौफनाक वारदात की ओर इशारा किया है, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी. फिर लाश के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से जमा दिए थे. 

Photo: Instagram @shivthakare9

वहीं, शिव ठाकरे की बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर डेजी शाह संग भी जुड़ चुका है. हालांकि, दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताया. अब शिव कब और किससे शादी करेंगे ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Instagram @shivthakare9