'मृत्यु कभी भी आ सकती है...', सिंगिंग शो में आया छोटा सा कृष्ण भक्त, बातें सुन हैरान नेहा कक्कड़

10 Mar 2024

Credit: Instagram 

9 मार्च से सोनी टीवी पर सिंगिंग सुपरस्टार सीजन 3 शुरू हो चुका है. सिंगिंग रियलिटी शो पर छोटे-छोटे बच्चों का बड़ा कमाल देखने को मिला. 

हैरान हुईं नेहा 

सिंगिग शो में छोटे से कृष्ण भक्त ने भी एंट्री ली, जिसकी बातें सुनकर नेहा कक्कड़ और ऑडियंस दोनों हैरान है.

ऑडिशन के लिए आए छोटे से कृष्ण भक्त भागवत दास ब्रह्मचारी से नेहा कहती हैं कि हैलो. इस पर जवाब आता है- हाय, हेलो छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो.

 नेहा कहती हैं कि बाबू एक बात बताओ आप इतनी छोटी सी उम्र में कैसे भक्ती में लीन हो गये.

छोटे से कंटेस्टेंट ने कहा कि 'किसने कहा कि लाइफ पड़ी है. मृत्यु कभी भी आ सकती है.'

'हमें जबसे भक्ति के बारे में पता चले, तब ही भक्ति करना शुरू कर देना चाहिए. बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना चाहिए.'

भागवत दास की बड़ी-बड़ी बातें सुनकर हर कोई हैरान हो गया. वीडियो देखने के बाद हर कोई नन्हे से बच्चे का मुरी हो गया है.