कदमों में फूल, घुटनों पर मंगेतर, 35 साल की एक्ट्रेस ने की सगाई, Liplock फोटोज वायरल

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटबिल को बहुत-बहुत बधाई. लॉरेन ने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स (Tobias Jonas) संग सगाई कर ली है.

लॉरेन ने की सगाई

लॉरेन के बॉयफ्रेंड ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है. बीच किनारे खूबसूरत लोकेशन, कदमों में फूल और बॉयफ्रेंड का प्यार देख एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बॉयफ्रेंड ने लॉरेन को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी पहनाई.

एक्ट्रेस के ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सगाई की तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज किसी की भी धड़कनें तेज कर सकता है.

किसी फोटो में कपल लिपलॉक करता हुआ नजर आ रहा है, तो किसी तस्वीर में दोनों एक दूजे के प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं. 

लॉरेन की सगाई की तस्वीरों में सिर्फ प्यार ही प्यार दिखेगा. हर एक तस्वीर कपल के रिश्ते और खूबसूरत बॉन्ड की गहराई को बयां कर रही है. 

सगाई की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लॉरेन ने बॉयफ्रेंड के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. 

लॉरेन ने लिखा- ऑफिशियली हमेशा के लिए लाखों बार हां. टोबियास, आप मेरे सपनों के राजकुमार हैं.

35 साल की लॉरेन एक अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ABCD फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.  एक्ट्रेस ने झलक दिखला जा 6 में भी पार्टिसिपेट किया था. इसके बाद इसी शो के 8वें सीजन में वो जज की कुर्सी भी संभालती दिखी थीं. 

वहीं, लॉरेन के मंगेतर एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं.  Tobias Jone पेशे से एक ब्रिटिश राइटर और जर्नलिस्ट हैं.