24 Apr 2025
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा बीते लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
क्रिस्टल को लेकर खबरें हैं कि वो करोड़पति बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं. दोनों कई दफा एक दूसरे संग वेकेशन एन्जॉय करते हुए दिखाई दे चुके हैं.
हालांकि, क्रिस्टल ने अब तक गुलाम संग न तो अपने रिश्ते को कंफर्म किया है और न ही इनकार किया है. ऐसे में फैंस को उनकी शादी का इंतजार रहता है.
अब हाल ही में क्रिस्टल ने खुद अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की. उन्होंने बताया कि वो कब शादी करेंगी.
क्रिस्टल कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वो शादी भी करना चाहती हैं और बच्चे भी, लेकिन अभी उसमें वक्त है.
शादी पर क्रिस्टल ने कहा था- अभी शादी करने का मेरा कोई प्लान नहीं है. जब होनी होगी तो चुटकी में हो जाएगी.
क्रिस्टल ने आगे कहा था- हां, मैं शादी करना चाहती हूं. मुझे बच्चे भी चाहिए. मुझे पता है कि बिना शादी के भी बच्चे हो सकते हैं, लेकिन मैं ट्रेडिशनल तरीके से बच्चे चाहती हूं. मुझे शादी करनी है, लेकिन अभी नहीं.
ड्रीम पार्टनर के बारे में क्रिस्टल बोलीं- मुझे ऐसा लड़का नहीं चाहिए, जो बहुत ज्यादा ट्रैवल करता हो, क्योंकि मैं या तो अकेले ट्रैवल करना चाहती हूं या फिर अपनी गर्ल गैंग के साथ.
क्रिस्टल ने बताया था कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए, जो काम करे, जो स्वीट हो, हंबल हो. मगर उसे ज्यादा ट्रैवल करना पसंद न हो. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिस्टल कब और किससे शादी करेंगी.