एक्ट्रेस नेहा शर्मा आजकल स्क्रीन पर कम ही दिखती हैं. लेकिन फैशन शोज, पार्टियों में अक्सर नजर आती हैं.
35 साल की एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. अनीशा शेट्टी के डिजाइनर लहंगे में वे स्टनिंग लगीं.
एक्ट्रेस ने फैशन शो में अपने किलर अंदाज से सभी का दिल जीता. वे यैलो लहंगे में दिखीं. जिस पर मल्टीकलर वर्क हुआ है.
नेहा ने इस खूबसूरत लहंगे पर चोकर नेकपीस पहना. जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था.
मिनिमल मेअकप, ओपन वेवी हेयर्स में नेहा गॉर्जियस लगीं. उनका ब्लाउज काफी रिवीलिंग था.
सोशल मीडिया पर कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को इस रिवीलिंग ब्लाउज की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर डाली.
फैंस ने नेहा के लहंगे की तारीफ की है. इस पर बना डिजाइन उन्हें काफी क्रिएटिव लगा. इसमें नेचर की झलक दिखती है.
नेहा अपनी ग्लैरमस इमेज के लिए फेमस हैं. इंस्टा पर उनकी बिकिनी और टॉपलेस फोटो वायरल हैं.
एक्ट्रेस का हर अंदाज खूबसूरत है. वे ट्रैडिशनल पहने या वेस्टर्न हमेशा कहर ही बरपाती हैं.
नेहा को पिछली बार सीरीज Illegal में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म जोगिरा सारा रा रा है.