TV से बनाई दूरी, नहीं मिला काम तो बढ़ाया वजन, एक्टर बोला- रिजेक्शन मिलने के बाद...

19 Jan 2024

फोटो- जैन इमाम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'फनाः इश्क में मरजावां' साल 2022 में ऑफएयर हो गया था. इस सीरियल में जैन इमाम ने एक अहम भूमिका निभाई थी. पिछले एक साल से जैन घर बैठे हैं और इनके पास काम नहीं है. 

एक्टर ने किया कमबैक

कई लेवल्स पर कोशिश करने के बावजूद, अब जाकर जैन ने कमबैक किया है. पर ये पूरा साल जैन के लिए काफी मुश्किलों में गुजरा. हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके बारे में जैन ने खुलकर बताया. 

जैन ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- हम एक्टर्स के लिए घर बैठना काफी मुश्किल होता है. स्ट्रेस और घबराहट होती है. काम के चलते हम लोग अपनी हेल्थ पर फोकस नहीं कर पाते हैं. 

"जब 'फना' सीरियल खत्म हुआ तो मैंने तय किया कि मैं टीवी नहीं करूंगा. फिल्म और वेब सीरीज करने का प्लान करूंगा. मैंने कुछ वेब शोज किए और इस दौरान मैंने अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया."

"मैं रोज वर्कआउट भी नहीं कर पा रहा था. मेरा फोकस छूट चुका था. ऐसे में मैंने काफी सारा खाना शुरू किया. जिसके चलते मेरा 6 किलो वजन बढ़ गया. मुझे जिम जाना पसंद नहीं. हां, रनिंग कर लेता हूं, लेकिन उस दौरान वो भी नहीं की."

"जब वजन बढ़ गया तो मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. मैं ज्यादातर समय घर पर रहने लगा. फिर डेडिकेशन आया तो मैंने किकबॉक्सिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू की."

"शाम में रोटी खानी बंद की. वर्कआउट पर ध्यान दिया और तीन महीने में मैं फिट हो गया. फिर से अपनी शेप में मैं वापस आ चुका हूं और खुश महसूस कर रहा हूं."