27 Jan 2024
फोटो- योगेन शाह
35 साल की यामी गौतम फिल्म इंडस्ट्री की स्टनिंग एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जून 2021 में यामी ने बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर आदित्य धर संग हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी.
फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. यामी ने जब शादी की तस्वीरें डालीं, तब फैन्स को दोनों के बीरे में पता चला था.
हाल ही में कपल मुंबई सिटी में स्पॉट हुआ. यामी ने पिंक सलवार-सूट पहना था. इसके साथ सनग्लासेस और व्हाइट फ्लैट्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
वहीं, आदित्य धर , व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लू नेहरू जैकेट में काफी डेपर नजर आ रहे थे. दोनों ने साथ में काफी पोज भी दिए.
पर फैन्स की नजर यामी के दुपट्टा कैरी करने पर पड़ी. साथ ही कुछ लोगों का कहना रहा कि यामी प्रेग्नेंट हैं. दुपट्टे की मदद से वो अपना बेबी बंप छिपा रही हैं.
पैपराजी के सामने यामी ने जितने भी पोज दिए, सभी में वो दुपट्टे को फ्रंट में कैरी करते हुए टमी को ढकती ही नजर आईं.
शादी के 3 साल बाद यामी और आदित्य के घर में किलकारियां गूंजेंगी. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से प्रेग्नेंसी की खबरों पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.