यामी की प्रेग्नेंसी पर बोले आदित्य, 'बच्चा महाभारत के अभिमन्यु जैसा है', इमोशनल हुईं एक्ट्रेस 

9 Feb 2024

Credit: Instagram

गुरुवार को 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर यामी गौतम ने फैंस को गुड न्यूज दी. आदित्य धर ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म करते हुए अपने दिल की बात शेयर की. 

 इमोशनल हुईं यामी

आदित्य ने बताया कि यामी 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वो घर आने वाले नन्हे मेहमान के लिए बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. आगे उन्होंने कहा- हमारी जिंदगी में एक बच्चा कदम रखने वाला है.

'ये पल बेहद शानदार रहा. क्योंकि जिस तरह से ये फिल्म बन रही थी और जैसे हमें इसके बारे में पता लगा, तो अभिमन्यु की कहानी याद आ गई.'

'इस बच्चे को सब पता है कि 370 कैसे बनी. हालांकि, अब तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि ये गणेश है या लक्ष्मी.'

'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर आदित्य, यामी का खास ध्यान रखते दिखे. उन्होंने ये भी कहा कि 'मुझे यामी से बेहतर लाइफ पार्टनर नहीं मिल सकता था.' 

'यामी जितनी मॉर्डन हैं. वो उतना ही पूजा-पाठ में ध्यान देती हैं.' आदित्य बताते हैं कि उनकी वाइफ काफी प्रोफेशनल और डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं. अगर सुबह 5.30 बजे शूट होता है, तो वो समय पर शूट के लिए रेडी रहती हैं.

आगे वो कहते हैं कि यामी रोज पूजा भी करती हैं. उन्होंने कहा कि 'ये रोज नहाने के बाद सबसे पहले पूजा करेंगी उसके बाद अपना काम करती हैं. अगर कभी शूट पर निकल जाएं, तो आकर नहाती हैं फिर पूजा करती हैं.'

आदित्य के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर यामी थोड़ी इमोशनल होती दिखीं. कपल का ये वीडियो उनके फैंस का दिल जीत रहा है.