एक्टर ने गुपचुप रचाई थी दूसरी शादी, अब विदेश में बनाएगा घर, बोला- पैसा काफी...

8 Mar 2024

फोटो- विवियन डीसेना

साल 2008 में एक्टर विवियन डीसेना ने 'कसम से' छोटे पर्दे पर डेब्यू किया ता. इसके बाद 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में ये नजर आए, जहां से इन्हें काफी फेम मिला. 

विदेश सेटल होंगे एक्टर?

पर पर्सनल लाइफ इन्होंने काफी प्राइवेट रखी. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद विवियन ने साल 2022 में दूसरी शादी रचाई. पत्नी का नाम नूरानी अली है. 

दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम लायन रखा है. साल 2022 में दोनों ने बेटी का स्वागत किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवियन ने बताया कि बेटी के होने के बाद वो पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए हैं. 

इसी के साथ विदेश में पर्मानेंट शिफ्ट होने पर भी विवियन ने बात की, क्योंकि पत्नी और बेटी बहरीन में रहते हैं. पत्नी पेशे से जर्नलिस्ट हैं और वहीं रहती हैं. 

विवियन ने कहा- मेरे पास विदेश शिफ्ट होने के लिए अभी उतने पैसे नहीं हुए हैं जितने होने चाहिए. बहरीन में मेरा परिवार सेटल है. मैं मुंबई में हूं और काम ढूंढ रहा हूं.

"मुझे उनकी याद आती है, लेकिन मुझे काम भी तो करना है. मेरा अभी उन्हें यहां लाने का कोई इरादा या प्लान नहीं है. हम दोनों ही अक्सर ट्रैवल करते हैं."

"अभी के लिए मैं सही प्रोजेक्ट मेरे हाथ लगने का इंतजार कर रहा हूं. फिर वो चाहे टीवी के लिए हो या फिर ओटीटी के लिए. मुझे काम चाहिए."