हाथ में फ्रैक्चर, बॉडी में वीकनेस, फिर भी वर्कआउट कर रहा एक्टर, दर्द से निकली चीख

16 Feb 2024

फोटो- विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपने काम में काफी बिजी रहते हैं. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इनके हाथ में चोट लगी, जिसकी वजह से फ्रैक्चर हो गया.

विक्की का वीडियो वायरल

विक्की के हाथ पर प्लास्टर हुआ है पर कोई चीज ऐसी नहीं जो विक्की को उनका काम करने से रोक सके. 

समय निकालकर विक्की ट्रेनिंग के लिए जिम पहुंचे. वहां, बैक शोल्डर एक्सरसाइज की. फ्रैक्चर वाले हाथ से वो सपोर्ट नहीं दे सकते थे तो एक हाथ के सहारे से उन्होंने बैक रेप्स मारे. 

इस दौरान एक्टर के मुंह से चीख भी निकली, क्योंकि एक हाथ से एक्सरसाइज करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. पर उन्होंने हार नहीं मानी. 

विक्की का वर्कआउट और उनके काम के प्रति डेडिकेशन देख हर कोई इंप्रेस नजर आ रहा है. बॉडी में वीकनेक होते हुए भी एक्टर खुद का ख्याल रख रहे हैं. 

विक्की ने एक्सरसाइज करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ लिखा है- रुकना नहीं है. 

हम भी विक्की की हिम्मत की दाद देते हैं. जितना जुनून उनके अंदर काम को लेकर है, उतना ही फिट रहने को लेकर भी है.