बॉडीशेम हुआ एक्टर, 6 महीने में बदल डाला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान

11 April 2024

फोटो- सुयश राय

टीवी का पॉपुलर एक्टर सुयश राय ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर की है. देखने के बाद लग रहा है कि एक्टर ने तो अपना पूरा लुक ही बदल डाला है. 

एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन

सुयश ने पोस्ट में पहले और अब की फोटो शेयर की है. पहली फोटो में एक्टर पिंक कुर्ते और धोती में दिख रहे हैं. वजन भी काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है.

वहीं, दूसरी फोटो में सुयश 6 पैक एब्स बनाए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं खुद को अपनी दूसरी इनिंग्स के लिए तैयार कर रहा हूं. 

"ये सिर्फ समय का खेल है. जब आपको इसकी जरूरत पता लगती है. आप तय करते हैं और कर देते हैं. लाइफ आसान नहीं होती. हर स्क्रिप्ट अलग होती है."

"मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कहीं न कहीं मैं खुद को खो रहा था. मिरर में देखा औऱ सोचा कि क्या मैं खुद को ऐसा देखना चाहता हूं."

"मैं खुद में काफी चीजें देखता हूं. करण वाही जब-जब मेरे से मिले, उन्होंने मुझे बॉडीशेम किया. उनका शुक्रिया मुझे इस तरह मोटिवेट करने के लिए."

"6 महीने पहले मैंने रीफ्रेश बटन दबाया था. मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत 99.7 किलो से की थी. और अब मैं 83.6 किलो का हो चुका हूं. 6-8 महीनों में मैं और बदल जाऊंगा."

"मुझे खुद पर गर्व है. मैंने न तो कोई इंजेक्शन लिए, न ही मैंने कोई प्री वर्कआउट किया. बस मैंने प्रोटीन पिया वो भी मलाई कुल्फी फ्लेवर. बहुत कुछ आना अभी बाकी है."