दीपिका को सक्सेस का गुमान, दोस्त को भूलीं, जिसने दिलाया था काम

21 Feb 2024

Credit: Instagram

कई बार होता है स्टार बनने के बाद लोग अपनी दुनिया में बिजी हो जाते हैं. वो अपनी लाइफ में इतने बिजी होते हैं कि करीबी दोस्त तक को वक्त नहीं दे पाते. ऐसी कहानी दीपिका कक्कड़ और सोनाली कुलकर्णी की भी है.

दोस्त को भूलीं दीपिका?

सोनाली कुलकर्णी एक पॉपुलर मराठी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में अपनी पर्सनल को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. 

बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी और दीपिका की दोस्ती को लेकर भी बहुत सारी बातें बताईं. सोनाली कहती हैं- दीपिका कक्कड़ मेरी स्कूल की दोस्त है, जो आज टेलीविजन की दिग्गज एक्ट्रेस बन चुकी हैं. 

सोनाली से पूछा गया क्या आप अब भी दीपिका के साथ अच्छी दोस्ती शेयर करती हैं? इस पर उन्होंने कहा- अब हम टच में नहीं हैं. स्कूल के वक्त हम लोग बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे. हम लोग एक ही टिफिन में खाना खाते थे.

'अगर वो किसी और के साथ टिफिन खा ले, तो मैं उससे बात नहीं करती थी. हमारी पॉजेसिव वाली दोस्ती थी. लेकिन फिर वक्त बदला वो मुंबई आ गई. जब मैं करियर बनाने मुंबई आई, तो यहां मेरा कोई रिश्तेदार नहीं था.' 

'उस वक्त मैं दीपिका के साथ रहा करती थी. उस समय उसने मुझे सपोर्ट किया था. जिसने घर में मुझे रहने के लिए जगह दी. वो बंदा तो स्पेशल होता है. पर उस समय वो एयर होस्टेस हुआ करती थी.'

'जब वो एयर होस्टेस की जॉब कर रही थी, तब उसे कुछ फ्लाइंग इश्यू हो गये थे. उस समय मैंने उसे एक्टिंग करने की सलाह दी. क्योंकि बचपन में हम स्कूल में साथ में डांस करते थे. एक्टिंग करते थे.'

'तो इस तरह से उसने एक्टिंग की शुरुआत की.' सोनाली से पूछा गया क्या दीपिका आपकी वजह से एक्ट्रेस बनीं हैं? तो उन्होंने कहा- हां थोड़ा श्रेय मुझे जाता है. मैं उसके ऑडिशन में साथ जाती थी. पोर्टफोलियो में उसकी मदद की थी.

एक ओर जहां दीपिका ने सोनाली को अपने घर में रहने की जगह दी. वहीं दूसरी ओर सोनाली ने दोस्त को एक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट किया. बस सक्सेस के दौर में उनकी दोस्ती कहीं गुम सी हो गई है.