टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पिछले दिनों फैन्स को एक निराशाजनक जानकारी दी थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि डांस करते हुए उनके सीधे पैर की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उन्हें प्लास्टर चढ़ा है.
पिलो पर पैर रखे हुए श्रद्धा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद उनके फैन्स उनकी चिंता करने लगे थे.
उनसे लगातार सवाल कर रहे थे कि वह आखिर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की अब शूटिंग कैसे करेंगी.
अब एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शूटिंग सेट पर बैठी नजर आ रही हैं.
श्रद्धा ने मजेंटा कलर का राजस्थानी सूट पहना हुआ है. पैर को वह चेयर पर रखकर बैठी हैं.
वीडियो में श्रद्धा के एक्सप्रेशन से समझ आ रहा है कि उन्हें पैर में दर्द हो रहा है, उसके बावजूद वह शूटिंग कर रही हैं.
श्रद्धा ने अपने एक्सप्रेशन से यह भी बताने की कोशिश की है कि उन्हें दर्द काफी है, और इसके चलते उन्हें ठीक तरह से कुछ दिख भी नहीं पा रहा है.
फैन्स फिर से श्रद्धा की चिंता करने लगे हैं. उनका कहना है कि वह कुछ दिनों के लिए काम पर ब्रेक लगा सकती हैं.
वहीं, कुछ फैन्स श्रद्धा के जज्बे को सलाम करते हुए उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.