टीवी एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम जल्द ही पापा बनने वाले हैं. शादी के 5 साल बाद उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
पहले बेबी के जन्म को लेकर शोएब काफी एक्साइटेड हैं और आने वाले मेहमान के लिए कुछ नया नहीं सीख रहे हैं.
शोएब इब्राहिम ने ईटाइम्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पापा बनने के लिए वो कैसे तैयारियां कर रहे हैं.
शोएब ने बताया कि आने वाले बेबी के लिए फैमिली शॉपिंग करने के लिए रेडी है. एक्टर ने आगे कहा- मैं कुछ नया नहीं सीख रहा हूं, क्योंकि नए घर के काम में मैं बिजी हूं.
'कहते हैं कि हर इंसान अपनी किस्मत लेकर आता है. हमने अपने घर के बराबर में नया घर खरीदा है. घर की रिनोवेशन चल रही है. '
'पहले हमारा घर 3BHK था, जो अब 5BHK हो गया है. हम जल्द ही बेबी और घर की शॉपिंग शुरू करने वाले हैं. '
शोएब ने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका ने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया है, लेकिन अब वो अपनी लाइफ और प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय करना चाहती हैं.
दीपिका की बात करें तो उनकी प्रेग्नेंसी का लास्ट ट्राइमेस्टर चल रहा है. दीपिका की डिलीवरी जल्द ही होने वाली है. कपल अपने बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड है.