35 साल की सना खान इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. जुलाई के महीने में इन्होंने बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम तारिक जमील रखा.
आजकल सना, पति अनस सईद और बेटे तारिक संग उमरा पर गई हुई हैं. यहां से उन्होंने एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस को इमोशनल होते देखा जा सकता है.
सना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैंने यह कई सालों पहले सोचा था. दुआ मांगी थी. काबा के बराबर में खड़े होकर मुझे परिवार की एक फोटो चाहिए थी. और आज देखिए, यह दुआ कुबूल हुई.
"इस जगह ने मुझे सबकुछ दिया है जो मैंने मांगा था. इतना अच्छा शौहर. और एक प्यारा सा बेटा भी. एक चीज को पक्की है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ कभी रिजेक्ट नहीं करते."
"वह देर से सुनेंगे, लेकिन पूरी जरूर करेंगे. रब से हमेशा दुआ मांगते रहें, वो एक दिन जरूर पूरी करेंगे. यह सब लिखते हुए मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं."
"मैं इस फोटो को बार-बार देख रही हूं और रो रही हूं. सोच रही हूं कि जो दुआ मैंने मांगी थी वो पूरी हो गई है. इससे बड़ी बात मेरे लिए और क्या हो सकती है."
"यह फोटो मेरी लाइफ में बहुत कीमती है और हमेशा रहेगी. अल्लाह मुझे, मेरे घर को और मेरी आने वाली कयामत तक की नसलों को दीन के लिए कबूल फरमाएं."