21 Feb 2024
फोटो- सना खान
35 साल की सना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है.
सना ने लिखा- मेरे लिए दिन काफी थके हुए गुजर रहे हैं. सोने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन नहीं सो पा रही हूं.
"मैंने समय देखा, सुबह के 3 बजे थे और मेरी आंखों में नींद नहीं थी, जबकि मैं थकी थी. मैंने रिएलाइज किया कि शायद अल्लाह ने मुझे प्रार्थना करने के लिए चुना है."
"मैंने प्रार्थना की. बात की, रोई, भीख मांगी और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने मुझे जीवन में सबकुछ दिया है."
"मैं आप लोगों से भी गुजारिश करना चाहूंगी कि अगर आपको भी नींद नहीं आ रही है तो आप बैठकर प्रार्थना करें."
"इस दुनिया में हम सभी के पास बहुत कम समय है, इसलिए सिर्फ और सिर्फ प्रार्थना, प्रार्थना और प्रार्थना करें."
बता दें कि बीते साल सना खान ने बेटे को जन्म दिया था. कुछ ही महीनों में वो एक साल के हो जाएंगे.