ड्रेसिंग रूम में बेबी को कराया ब्रेस्टफीड, पोस्टपर्टम डिप्रेशन में  'कपिल शर्मा शो' एक्ट्रेस 

16 Apr 2024

Credit: Instagram

'कपिल शर्मा शो' फेम रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने 1 अक्टूबर 2023 को अपने बेटी का वेलकम किया. कपल ने  बेटी का नाम जोसेफिन सिकेरा रखा है.

पोस्टपर्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस

मां बनने के बाद हर महिला की जिंदगी खुशियों से भर जाती है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है.

बेटी के जन्म के बाद रोशेल की लाइफ भी खुशियों से भर गई. पर इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि, तमाम दिक्कतों के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान कायम है. 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटी जोसेफिन संग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ड्रेसिंग रूम में बेटी को गोद में लेकर खुशी-खुशी वीडियो बना रही हैं.

उन्होंने कैप्शन में बताया कि 'तीन महीने तक ब्रेस्ट फीडिंग इश्यू और पोस्टपर्टम डिप्रेशन झेलने के बाद ड्रेसिंग रूम में एंट्री ली है. मैं स्ट्रेस में थी और जो को फीड कराने के लिए जगह ढूंढ रही थी.'

'अचनाक मुझे एहसास हुआ कि सब ठीक होगा. फिर मैं और जो पिक्चर क्लिक करने लगे. अब सारा डर खत्म हो चुका है. मां बेटी के प्यारे से बॉन्ड ने सारी दिक्कतें खत्म कर दी हैं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा- इस रील के लिये उन महिलाओं की तारीफ करना चाहूंगी, जो अभी मां बनी हैं और अपने बच्चे की देखरेख कर रही हैं. आप अच्छा काम कर रही हैं. उम्मीद ना खोएं.