झेला मिसकैरेज का दर्द, अब शादी के दो साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

8 Feb 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 8 फेम प्रिया मलिक की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. नया साल उनकी जिंदगी में ढेर सारी नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आया है.

प्रिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

एक्ट्रेस ने फैंस संग गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि वो अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. 

गुड न्यूज शेयर करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं.

तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति करण बख्शी संग सोफे पर बैठी दिख रही हैं. कपल को अपने आने वाले नन्हे मेहमान पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है. 

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं मां बन रही हूं. कपल के साथ तस्वीरों में उनकी कैट भी नजर आ रही है. एक्ट्रेस की डिलीवरी इस साल अप्रैल में होगी. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में कंसीव किया था, लेकिन फिर मिसकैरेज में उन्होंने बेबी को खो दिया.

वहीं अब जब वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं, तो नर्वस हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो ओवर प्रोटक्टिव मां बनने वाली हैं. प्रिया अपने बेबी का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. 

बता दें कि प्रिया की पहली शादी भूषण मलिक से हुई थी. पर 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद 2022 में उन्होंने करण बख्शी से शादी रचाई. अब कपल अपने बेबी के साथ पेरेंटहुड जर्नी शुरू करने जा रहा है.