30 Mar 2024
फोटो- प्रिया मलिक
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मलिक मां बन गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फैन्स को ये खुशखबरी दी.
प्रिया ने बताया कि उन्होंने छोटी होली वाले दिन यानी कि 24 मार्च 2024 को बेटे को जन्म दिया. पति करण बख्शी और वो पेरेंट्स बन गए हैं.
प्रिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को न्यूज कन्फर्म करते हुए कहा- बेबी बख्शी इस दुनिया में 24 मार्च 2024 में छोटी होली के मौके पर आए हैं. खुश हैं अपने जीवन में साहिबजादे का स्वागत करके.
"आजकल हम उसको इसी नाम से घर पर बुला भी रहे हैं. मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है और मां का रोल अदा करने को लेकर मैं सेटल करने की कोशिश कर रही हूं."
"हम दोनों के लिए ये एक मैजिकल फीलिंग है. ऐसा लग रहा है कि मानो हमारा दिल किसी और के अंदर आ गया हो. वो भी हमेशा के लिए."
प्रिया ने बताया कि इस बेबी से पहले उनका एक मिसकैरिज भी हुआ था. इसके बाद उन्होंने कंसीव किया. प्रिया ने कहा- मैं हमेशा से ही मां बनना चाहती थी.
"मेरे लिए ये हमेशा से ही नैचुरल रहा है. मैं उस उम्र में थी, जहां मैं जानती थी कि मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक निकली जा रही है. मैं तो एग्स फ्रीजिंग के बारे में सोच रही थी."
"और मैंने नैचुरली कंसीव कर लिया. फिर मेरा मिसकैरिज हो गया. शुरू के तीन महीनों में ही ऐसा मेरे साथ हुआ. मेरे लिए इससे निकलना बहुत मुश्किल हो रहा था."
"लोग प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हैं, लेकिन मिसकैरिज के बारे में नहीं. मैं इस प्रोसेस को सोचकर एक रेंबो बेबी चाहती थी और मुझे मिल गया."
"हमने काफी जल्दी ही दूसरा बेबी कंसीव कर लिया. नहीं जानती थी कि कब किसके साथ ये खुशी सेलिब्रेट करूं. डिलीवरी से पहले या इसके बाद."
"आप समझ नहीं पाते कि आप खुशी मनाएं या फिर थोड़ा डरें. नर्वस हों या फिर जॉयस हों. पर इस प्रोसेस के दौरान आप अपनी बॉडी को ट्रस्ट करते हैं. मैं अपने बेबी के लिए ओवरप्रोटेक्टिव मां बनूंगी."