1 April 2024
फोटो- प्रिया मलिक
रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं प्रिया मलिक ने छोटी होली यानी 24 मार्च को बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस पेरेंट बनकर बेहद खुश हैं.
अब प्रिया ने पति करन संग मिलकर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी क्यूट है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील किया है.
प्रिया और करन ने मिलकर बेटे का नाम जोरावर रखा है. इसके आगे कोई सरनेम नहीं रखा. न तो बख्शी और न ही मलिक. सिर्फ जोरावर.
Snapinstaapp_video_169022934_335165662893141_5842380015102567769_n
Snapinstaapp_video_169022934_335165662893141_5842380015102567769_n
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी, प्रैम में बैठा नजर आता है. और फिर वो प्रिया की गोद में चला जाता है. बैकग्राउंड में गाना बजता है 'आ चलके तुझे मैं लेके चलूं'.
प्रिया मदरहुड पीरियड एक्स्प्लोर करने के साथ इसे निभाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही करन भी पिता बनकर बहुत खुश हैं.
प्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार जब उन्होंने कंसीव किया था तो उनका तीन महीने के अंदर ही मिसकैरिज हो गया था. दूसरी बार उन्होंने नैचुरली कंसीव किया.
प्रिया ने कहा कि अगर वो कंसीव नहीं कर पातीं तो आईवीएफ का सहारा लेतीं. लेकिन भगवान की कृपा प्रिया और करन पर थी, जिसकी वजह से उन्होंने कंसीव किया.