मां बनी एक्ट्रेस, बेटे संग किया गृहप्रवेश, रिवील किया क्यूट नेम

1 April 2024

फोटो- प्रिया मलिक

रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं प्रिया मलिक ने छोटी होली यानी 24 मार्च को बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस पेरेंट बनकर बेहद खुश हैं.

प्रिया ने बताया बेटे का नाम

अब प्रिया ने पति करन संग मिलकर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी क्यूट है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील किया है. 

प्रिया और करन ने मिलकर बेटे का नाम जोरावर रखा है. इसके आगे कोई सरनेम नहीं रखा. न तो बख्शी और न ही मलिक. सिर्फ जोरावर. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी, प्रैम में बैठा नजर आता है. और फिर वो प्रिया की गोद में चला जाता है. बैकग्राउंड में गाना बजता है 'आ चलके तुझे मैं लेके चलूं'.

प्रिया मदरहुड पीरियड एक्स्प्लोर करने के साथ इसे निभाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही करन भी पिता बनकर बहुत खुश हैं.

प्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार जब उन्होंने कंसीव किया था तो उनका तीन महीने के अंदर ही मिसकैरिज हो गया था. दूसरी बार उन्होंने नैचुरली कंसीव किया.

प्रिया ने कहा कि अगर वो कंसीव नहीं कर पातीं तो आईवीएफ का सहारा लेतीं. लेकिन भगवान की कृपा प्रिया और करन पर थी, जिसकी वजह से उन्होंने कंसीव किया.