शादी के 4 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, पूल में पति संग हुई रोमांटिक, किया Liplock

18 July 2025

PHOTO: Instagram @patralekhaa

शादी के 4 साल बाद राजकुमार राव-पत्रलेखा पैरेंटहुड का नया और खूबसूरत सफर शुरू करने जा रहे हैं.

पत्रलेखा-राजकुमार राव का रोमांस

PHOTO: Instagram @patralekhaa

पत्रलेखा और राजकुमार राव पिछले 15 साल से साथ में हैं. हाल ही में कपल ने फैन्स संग गुड न्यूज करते हुए बताया कि पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं.

PHOTO: Instagram @patralekhaa

कपल इस खूबसूरत समय को एक साथ एंजॉय कर रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबीमून की फोटोज शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @patralekhaa

बेबीमून के लिए दोनों न्यूजीलैंड गए हुए हैं. तस्वीरों में वो और राजकुमार पूल के अंदर रोमांटिक होते दिख रहे हैं. दोनों ने लिपलॉक भी किया.

PHOTO: Instagram @patralekhaa

राजकुमार राव और पत्रलेखा की रोमांटिक फोटोज ने फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. एक फैन ने लिखा कि आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है.

PHOTO: Instagram @patralekhaa

अन्य फैन ने लिखा कि सुंदर, खूबसूरत जोड़ी. वहीं दूसरे ने कहा कि आप लोग इतने क्यूट क्यों हैं.

PHOTO: Instagram @patralekhaa

बता दें कि पत्रलेखा और राजकुमार राव 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. अब दोनों जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. 

PHOTO: Instagram @patralekhaa