14 April 2024
फोटो- परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आई हैं. मूवी में ये अमरजोत कौर का रोल निभाती दिख रही हैं.
दिलजीत दोसांझ इसमें चमकीला का रोल अदा करते नजर आए हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. और इसे अबतक अच्छे रिव्यूज मिले हैं.
'चमकीला' इतनी खूबसूरत फिल्म है कि हर कोई इसकी सिर्फ और सिर्फ तारीफ ही कर रहा है. सबका कहना है कि परिणीति और दिलजीत इस फिल्म के लिए बेस्ट थे.
फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी इस बात को कुबूल किया है कि दोनों एक्टर्स इस फिल्म के लिए बने थे. दिलजीत ने तो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल ही जीत लिया है.
परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अमरजोत कौर की कुछ झलकियां साझा कीं. इसी के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
परिणीति ने लिखा- मैं अपनी ब्लैंकिट में लेटी हुई हूं. आप सभी के शब्दों से, जो लोग मुझे फोन कर बधाई दे रहे हैं उनसे, और फिल्म को जो रिव्यू मिला है, उससे मैं काफी अभिभूत हो रही हूं.
"मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं. परिणीति इज बैक. मेरे कानों में आप लोगों के ये शब्द गूंज रहे हैं. मैंने सोचा नहीं था कि आप सभी का इतना प्यार मिलेगा."
"हां, मैंने वापसी कर ली है और अब मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. न कहीं जा रही हूं." बता दें कि परिणीति, अपना करियर सिंगिंग में भी आगे बढ़ा रही हैं.