रातोरात बदला 35 साल की सिंगर का लुक, फैन्स बोले- ये ज्यादा अच्छा लग रहा

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. पति भी इनके साथ हैं.

नेहा का बदला लुक

दोनों रोमांटिक डिनर डेट पर गए थे, जहां से इनका वीडियो वायरल हुआ था. 

अब नेहा ने अपने नए सॉन्ग 'दिल बेचारा' का लुक शेयर किया है, जिसमें वह काफी बदली हुई नजर आ रही हैं.

फैन्स के साथ इस सॉन्ग का फुल ऑडियो शेयर करने को लेकर नेहा और रोहनप्रीत, दोनों ही बहुत एक्साइटेड हैं.

ऐसे में सॉन्ग रिलीज से पहले नेहा ने अपना लुक शेयर किया है, जिसमें सिंगर शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं.

शॉर्ट्स, ब्लैक नेट टॉप में नेहा काफी सिजलिंग दिख रही हैं. फैन्स को उनका यह न्यू लुक काफी पसंद आ रहा है.

नेहा के साथ रोहनप्रीत भी बैठे नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- नेहा, आप पर ये लुक ज्यादा सूट कर रहा है.

एक और फैन ने लिखा- लंबे बाल कटवा लिए अच्छा किया. इसमें ज्यादा अच्छी दिख रही हो.

बता दें कि नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पल-पल के अपडेट्स अपने फैन्स को देती रहती हैं.