23 Mar 2024
Credit: Instagram
नेहा कक्कड़ रियलिटी सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 से टेलीविजन पर कमबैक कर चुकी हैं.
शो की शुरुआत में उन्होंने वादा किया था कि ग्रैंड प्रीमियर पर वो अपने बेबी को रिवील करेंगी. उन्होंने अपना वादा निभाया और बेबी रिवील कर दिया.
शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें नेहा कहती हैं कि मैं ग्रैंड प्रीमियर पर बेबी रिवील करूंगी. इसके बाद शो में उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह की एंट्री होती है.
रोहन अपनी आवाज में शाहरुख खान की फिल्म डंकी का लुटपुट गाना गाते हैं.
नेशनल टीवी पर उन्होंने नेहा को गोद में उठाकर रोमांटिक डांस भी किया. रोहनप्रीत का प्यार देखकर नेहा इमोशनल हो जाती हैं.
फैंस को रोहनप्रीत और नेहा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में भर-भर कर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि रोहनप्रीत सिंगिंग सुपरस्टार सीजन 3 के नये होस्ट हैं. आज के एपिसोड में पता चलेगा कि रोहनप्रीत सच में शो होस्ट कर रहे हैं या फिर वो गेस्ट बनकर शो में आए हैं.