इमोशनली टूटी थी एक्ट्रेस, फिर शादी के बाद बदली जिंदगी, बोली- मेरा पार्टनर मुझे...

16 Feb 2024

फोटो- नेहा कक्कड़

35 साल की सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ जल्द ही टीवी पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. इन्हें 'सुपरस्टार सिंगर 3' में देखा जाने वाला है. 

नेहा ने कही ये बात

हालांकि, नेहा की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. पर मार्केट में खबर यही चल रही है कि 'इंडियन आइडल' के बाद अब नेहा इसमें नजर आएंगी. 

पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो नेहा ने रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 अक्टूबर में शादी रचाई थी. दोनों ने दिल्ली और चंडीगढ़ में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. 

शादी के बाद नेहा की लाइफ पूरी तरह से बदल गई. एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था- अच्छे तौर-तरीके में मेरी लाइफ शादी के बाद बदली.

"शादी से पहले मैं बस काम में ही खोई रहती थी. इतना काम रहता था कि खुद के लिए समय नहीं मिल पाता था."

"कई बार तो मैं सोचती थी कि मैं सिर्फ काम कर रही हूं. इसके अलावा कुछ नहीं. पर अब मेरा पार्टनर मुझे रिलैक्स फील कराता है."

"मुझे हंसाता है, इमोशनली सपोर्ट करता है. मैं जब भी काम से लौटती हूं तो वो मेरा ध्यान रखता है. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि वो मेरी लाइफ में है."