टीवी और फिल्मों का जाना-माना नाम मंजरी फडनिस आजकल वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने मोहित रैना की पत्नी का रोल अदा किया है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं. साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के बेसिस पर कास्ट किया जाता है.
मंजरी ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- एक्टर्स के पहले इंस्टादग्राम अकाउंट चेक किए जाते हैं कि उनके कितने फॉलोअर्स हैं. इसके बाद उनकी कास्टिंग होती है.
"मुझे ये चीज बहुत खराब लगती है. मुझे गुस्सा आता है, जब लोग मुझे कहते हैं कि मंजरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करो."
"मैं इंस्टाग्राम पर तभी कुछ पोस्ट करती हूं, जब मेरा मन करता है. मेरे लिए कुछ भी पोस्ट करना बहुत जरूरी नहीं है. मैं कोई पोस्ट करना किसी नौकरी की तरह नहीं देखती हूं."
"मुझे ये ट्रेंड बिल्कुल भी पसंद नहीं है. हर कोई एक्टर्स पर प्रेशर बना रहा है कि वो किसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की तरह बिहेव करे."
"देखा जाए तो हम एक्टर्स इंफ्यूएंसर्स हैं कहीं न कहीं. पर यह मेरा प्रोफेशन नहीं. मेरा प्रोफेशन एक्टिंग करना है."
"अगर कोई मुझे कुछ क्रिएटिव करने को कहेगा तो मैं करूंगी, क्योंकि मुझे उसमें मजा आता है. यह मैं इसलिए नहीं करूंगी, क्योंकि मैं उस चीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली हूं."
"मैं ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहती, जहां देखा जाए कि एक्टर्स के कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. वहां काम करना चाहती हूं, जहां स्किल और क्राफ्ट की इज्जत हो."