फैट से फिट हुई एक्ट्रेस, बॉडी पर दिखी सालों की मेहनत, रिवील किया डाइट प्लान

2 August 2025

Photo: Instagram @kushakapila

35 साल की कुशा कपिला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो अपनी फिटनेस को लेकर फैन्स के बीच चर्चा में आई हुई हैं. 

कुशा ने घटाया वजन

Photo: Instagram @kushakapila

दरअसल, हाल ही में कुशा को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. वहां उनसे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. साथ ही डायट रिवील करने के लिए भी कहा.

Photo: Instagram @kushakapila

कुशा ने जवाब दिया कि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकती, क्योंकि मुझे डायट के बारे में खुद कुछ नहीं पता है. मैंने एक्सरसाइज से अपना वजन कम किया है. 

Photo: Instagram @kushakapila

हां, अगर आप भी वजन कम करना चाहते हो तो अपनी मम्मी को कॉल करो और उनसे उनकी सारी सीक्रेट रेसिपीज जान लो, वो फॉलो करके आप वजन घटा लोगे. 

Photo: Instagram @kushakapila

बता दें कि कुशा पहले प्राइवेट जॉब रति थीं, लेकिन उन्हें रील्स औक कॉन्टेंट वीडियोज बनाने का शौक था. धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू किया.

Photo: Instagram @kushakapila

मुंबई आईं, सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर बनीं. आज वो फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. मुंबई में अपना घर बना चुकी हैं. लेकिन कुशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. 

Photo: Instagram @kushakapila

पिछले दिनों कुशा ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो किसी शख्स के साथ नजर आ रही थीं. हालांकि, कुशा ने उस शख्स का चेहरा रिवील नहीं किया था. 

Photo: Instagram @kushakapila