तलाक के 2 साल बाद एक्ट्रेस को मिला हमसफर, किसकी बांहों में हुई रोमांटिक?

17 July 2025

PHOTO: Instagram @kushakapila

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-एक्ट्रेस कुशा कपिला ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन संग रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की हैं.

प्यार में कुशा कपिला? 

PHOTO: Instagram @kushakapila

इन तस्वीरों में कुशा मिस्ट्री मैन की बांहों में रोमांटिक होती दिख रही हैं. कुशा के चेहरे की खुशियां बता रही हैं कि वो अपनी ड्रीमी लाइफ जी रही हैं.

PHOTO: Instagram @kushakapila

एक्ट्रेस की फोटोज ने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये शख्स है कौन.

PHOTO: Instagram @kushakapila

इससे पहले आप उनके बारे में कुछ सोचें बता दें कि ये तस्वीरें उनके एड कैंपेन का हिस्सा हैं.

PHOTO: Instagram @kushakapila

यानी वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. उन्होंने रोमांटिक पिक्चर्स एक एड कैंपेन के तहत शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @kushakapila

कुशा कपिला  ने 2017 में जोरावर सिंह अहलूवालिया संग शादी की थी. लेकिन 2023 जून में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

PHOTO: Instagram @kushakapila

तलाक के बाद उनका नाम अर्जुन कपूर संग भी जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने सारी अफवाहों को झूठा करार दिया. 

PHOTO: Instagram @kushakapila