15 APR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा 35 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. न ही उनकी ऐसी कोई प्लानिंग है.
क्रिस्टल ने बताया कि वो शादी करना जरूर चाहती हैं, लेकिन सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें बच्चे चाहिए. ये भारती सिंह भी चौंक पड़ीं.
पॉडकास्ट में क्रिस्टल बोलीं- अभी तो कोई प्लान नहीं है. जब होगा तो चुटकियों में सब हो जाएगा, लेकिन शादी जरूर करनी है.
मुझे अपनी लाइफ में बच्चे सही में चाहिए. मतलब मुझे पता है कि बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं, लेकिन ट्रेडिशनल तरीके से चाहती हूं.
मुझे तो खाना बनाना भी नहीं आता है, तो मैं अकेले कैसे एक बच्चे की परवरिश करूंगी. तो मुझे शादी करनी है लेकिन अभी नहीं.
क्रिस्टल आगे बोलीं कि फिलहाल मुझे घूमना है, मुझे अभी दुनिया देखनी है. जब बुड्ढी हो जाऊंगी तब थोड़े ट्रेक पर जाऊंगी.
क्रिस्टल आगे अपने पार्टनर प्रेफरेंस पर बात की और कहा कि मुझे मुझसे उल्टे नेचर का लड़का चाहिए. मुझे घूमने वाला नहीं चाहिए.
मैं अकेले घूमना चाहती हूं. ऐसा लड़का चाहिए जो बहुत काम करे, स्वीट-हम्बल हो, लेकिन इतना भी घूमना का शॉक न हो.
हालांकि खबर है कि क्रिस्टल गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं. वो उनके साथ हैंगआउट करती भी दिखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया है.